150 करोड़ में फ‍िल्म बना रहे करण जौहर, 50 करोड़ दी कार्त‍िक को फीस! ऐसी है चर्चा

27 Dec

Credit: Kartik Aaryan

साल 2024 का क्रिसमस, कार्तिक और करण जौहर ने फैन्स के ल‍िए स्पेशल बना दिया. दोनों साथ में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'.

कार्तिक ने बढा़ई फीस?

दोनों के साथ काम करने को लेकर बज बनना शुरू हुआ है. फैन्स के बीच बातें हो रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

इसमें से 50 करोड़ फीस कार्तिक आर्यन को दी जाएगी. पर ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो समय बताएगा. पर इतना जरूर है कि ये रॉम-कॉम लोगों को पसंद आएगी. 

रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने इस साल 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, 'भूल भुलैया 3' और 'चंदू चैम्पियन'. इससे कार्तिक की मार्केट वैल्यू हाई हो चुकी है. 

कार्तिक की पॉपुलैरिटी जिस हिसाब से बढ़ी है, ऐसे में वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. 50 करोड़ अगर कार्तिक फीस लेते हैं तो ये बड़ी बात होगी. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, करण और कार्तिक मिलकर जो फिल्म करने वाले हैं जो एक ग्रैंड वेंचर के तहत बन रही है. लाजमी है कि फिल्म का बजट भी ग्रैंड ही होगा.

बता दें कि 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर कहा जा रहा है कि ये साल 2026 में सिनेमाघरों में आ जाएगी. कार्तिक इस फिल्म को करने को लेकर एक्साइटेड हैं.