25 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें माधुरी दीक्षित संग देखा जा सकता है.
वीडियो में कार्तिक आर्यन, अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के पहले गाने 'सत्यानास' पर माधुरी दीक्षित संग जोरदार डांस करते दिख रहे हैं.
कार्तिक और माधुरी दोनों ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दोनों को रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के मंच पर देखा जा सकता है.
दोनों ही एक्टर्स के स्टेप्स काफी मजेदार और एनर्जी से भरे हैं. कार्तिक को वीडियो में कैजुअल लुक में देखा जा सकता है, तो वहीं माधुरी पिंक लहंगे और चोली में हैं.
माधुरी दीक्षित संग कार्तिक आर्यन के डांस और केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स ने कार्तिक को वनीला आइस क्रीम बता दिया है.
वीडियो पर एक यूजर्स ने कमेंट किया, 'तुम धनिये की तरह हर किसी के साथ अच्छे लगते हो.'दूसरे ने लिखा, 'वनीला आइस क्रीम हो क्या? सबके साथ अच्छे लग जाते हो.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'एनर्जेटिक परफॉरमेंस.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'सबके साथ इतने अच्छे से मैच हो जाता है ये बंदा.'
फिल्म 'चंदू चैंपियन', 14 जून को थिएटर में रिलीज होगी. इसमें कार्तिक पहले कभी न देखे अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के लिए उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी की है.