29 OCT
Credit: Instagram
विद्या बालन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर बज बना हुआ है. दोनों को पहली बार स्क्रीन पर साथ देखा जाएगा.
कार्तिक मूवी में रूह बाबा का रोल प्ले करेंगे, वहीं विद्या 17 साल के गैप के बाद इस फ्रेंचाइजी में मंजुलिका बनकर लौटी हैं.
एक इंटरव्यू में विद्या ने कार्तिक की पसर्नल लाइफ को लेकर हिंट दिया. बताया वो हमेशा मिस्ट्री वुमन संग फोन पर बिजी रहते हैं.
लेकिन अब न्यूज 18 को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में विद्या ने खुलासा किया कि कार्तिक सिंगल हैं. कभी एक्टर का नाम सारा अली खान, अनन्या पांडे संग जुड़ा था.
एक मीडिया इवेंट में कार्तिक को फैन ने कविता सुनाकर प्रपोज किया था. तब विद्या ने कहा था कि एक्टर को फीमेल अटेंशन पसंद है.
विद्या ने कहा- जब कोई कहता है उन्हें अटेंशन पसंद नहीं तो वो झूठ बोलते हैं, खासतौर पर मेल एक्टर्स. कार्तिक को ये सब काफी पसंद है, होना भी चाहिए.
कार्तिक फीमेल अटेंशन को लेकर अनकंफर्टेबल नहीं फील करते हैं. जवाब में एक्टर ने कहा- मैंने कब कहा मुझे अटेंशन पसंद नहीं. मुझे ये पसंद है चाहे लड़की हो या लड़का.
कार्तिक की बातों पर सुनकर विद्या जोर से हंसने लगीं. फिर बोलीं- अच्छा है, तो कार्तिक ने फीमेल्स के लिए अपने दिल के दरवाजे खोल दिए हैं.
बात करें फिल्म भूलभुलैया 3 की तो, मूवी 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसका बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन संग क्लैश देखने को मिलेगा.