18 May 2024
क्रेडिट- Anita Britto
कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो उन्होंने, कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला ने ग्वालियर में किया.
दरअसल, कार्तिक, ग्वालियर के रहने वाले हैं. यहां से उनका गहरा नाता रहा है. ऐसे में ट्रेलर इस शहर में रिलीज करना कार्तिक का सपना था.
कार्तिक, ट्रेलर रिलीज के दौरान थोड़े इमोशनल नजर आए. एक्टर ने बताया कि जिस शहर में रहकर उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखा, वहां उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसके लिए वो शुक्रगुजार हैं.
कार्तिक बोले- इस फिल्म के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. जब साजिद सर और कबीर सर मेरे पास इस फिल्म की कहानी लेकर आए थे तो मैंने हां कह दिया था.
"पर एक महीने बाद मुझे लगा कि कहीं मैंने फिल्म के लिए हां कहकर गलती तो नहीं कर दी, क्योंकि मुझे लगने लगा था कि ये कहानी सच्ची घटना पर नहीं है."
"किसी की लाइफ इतनी उथल-पुथल वाली कैसे हो सकती है. ये मुझे इसलिए भी लगा क्योंकि मेरी खुद की लाइफ एक रोबोट जैसी हो गई थी."
"मैं बस सुबह जिम जाता था. ट्रेनिंग करता था. डायट ले रहा था. वजन कम कर रहा था. और डेढ़ साल सिर्फ एक फिल्म पर ही फोकस करके मैंने रखा था."
"मेरे लिए ये थोड़ा मुश्किल हो रहा था. लेकिन आज जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तो मेरे लिए यह गर्व की बात है. ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है."