17 Jan
Credit: Kartik Aaryan
एक्टर कार्तिक आर्यन आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वहां तक पहुंच पाना उनके लिए काफी मुश्किल रहा है. एक्टर बनने के लिए खूब पापड़ बेले हैं.
कार्तिक की लाइफ में एक ऐसा मोमेंट भी आया था, जब उनके मन में ये सवाल पैदा हुआ कि वो एक्टर बन भी पाएंगे या नहीं.
कार्तिक लगातार ऑडिशन्स देते रहे पर उन्होंने हार नहीं मानी. हाल ही में कार्तिक ने इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में उन चैलेंजेज के बारे में बताया जो उन्होंने फेस किए.
कार्तिक ने कहा- मैं कॉलेज बंक करके ऑडिशन देने जाता था. पर फेल हो जाता था. मैं नहीं जानता था कि मेरे भविष्य में क्या लिखा है.
"मैं ट्राय करता गया. चार साल तक ऑडिशन देता रहा. तब जाकर मुझे मेरी पहली फिल्म मिली थी. मैं इस मौके को पाकर बहुत खुश हुआ था."
"खुद को सौभाग्यशाली भी मान रहा था. ग्रेटफुल भी था. पर मैंने हार नहीं मानी. ऑडिशन देता रहा. शायद मुझे आदत हो गई थी. बेशर्म हो गया था, क्योंकि मेहनत करनी जरूरी है और उसका फल भी आपको जरूर मिलता है."
बता दें कि कार्तिक आर्यन, आज के समय में करण जौहर के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.