निकली तोंद-39 पर्सेंट बॉडी फैट, एक्टर का बदला लुक देख इंप्रेस फैन्स, बोले- मेहनत रंग लाई

8 June 2024

Credit: Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' काफी सुर्खियों में आई हुई है. 14 जून को ये थिएटर्स में रिलीज हो रही है. कार्तिक को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

कार्तिक आर्यन का ट्रांसफॉर्मेशन

इस फिल्म के लिए कार्तिक ने जी तोड़ मेहनत की है. डेढ़ साल में फैट से फिट हुए हैं. डायट, बॉक्सिंग, जिम, वर्कआउट, स्विमिंग और न जाने क्या-क्या करके वो अपने लाइफस्टाइल को बेहतर कर पाए हैं.

फिल्म के लिए तैयारी करना कार्तिक के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. फिटनेस रूटीन बनाने के लिए कार्तिक ने सबसे पहले जिम करना शुरू किया. 

एक्टर ने खुद की पहले और अब की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें निकली तोंद में बखूबी देखा जा सकता है. साथ ही 6 पैक एब्स में भी. 

कार्तिक ने फोटो के कैप्शन में लिखा- मेरी बॉडी में 39 फीसदी बॉडी फैट था जो कि अब 7 पर्सेंट रह गया है. मुझे नींद न आने की समस्या थी.

"अब मैं अच्छे से 8 घंटे की नींद लेता हूं. हेल्दी लाइफस्टाइल हो गया है. मेहनत करता हूं और एक एथलीट का जीवन जी रहा हूं. इस जर्नी को पूरा करने में मुझे डेढ़ साल लग गए."

"पहले मम्मी कहती थी कि बेटा जिम चला जा. अब वो फोन करके पूछती हैं कि बेटा जिम से कब वापस आएगा. मैं ये बात जानता हूं कि अगर सपना पूरे करना चाहो तो कर सकते हो."