न रणवीर सिंह-न टाइगर श्रॉफ, ये एक्टर बनेगा 'शक्तिमान', यूजर्स ने ली चुटकी

15 Nov 2024

Credit: Mukesh Khanna

मुकेश खन्ना की फिल्म 'शक्तिमान' चर्चा में है. कुछ दिनों पहले मुकेश ने फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज किया था. 

कार्तिक बनेंगे 'शक्तिमान'

कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह या टाइगर श्रॉफ में से कोई इस फिल्म में बतौर 'शक्तिमान' नजर आएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

रणवीर को ऑफिस में 3 घंटे इंतजार करवाने के बावजूद मुकेश ने उन्हें 'शक्तिमान' का रोल ऑफर नहीं किया. अब हिन्दुस्तान टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, नया 'शक्तिमान' चुना जा चुका है. 

कहा जा रहा है कि 'भूल भुलैया 3' एक्टर कार्तिक आर्यन इस रोल के लिए कन्सीडर किए जा रहे हैं. सुपरहीरो के किरदार में कार्तिक पहली बार नजर आएंगे.

अगर कार्तिक को ये रोल मिलता है तो शायद उन्हें इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. पर सोशल मीडिया रिएक्शन्स को अगर देखें तो लोग काफी अलग ढंग से रिएक्ट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- अगर कार्तिक आर्यन, सुपरहीरो बने नजर आते हैं तो सच कहूं ये बहुत बड़ा डिजास्टर होगा. कार्तिक के करियर का ये सुसाइड होगा.

हालांकि, मुकेश खन्ना की ओर से कार्तिक आर्यन बतौर 'शक्तिमान' बनते हैं या नहीं, इसको लेकर अबतक कोई रिएक्शन नहीं आया है.