11 Jan
Credit: Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. एक्टर ने सोचा था कि वो इंजीनियर बनेंगे और पैसा कमाएंगे.
पर शायद कार्तिक की किस्मत में कुछ और ही लिखा था. कार्तिक ने सोशल मीडिया पपर एक वीडियो शेयर किया और फैन्स को बताया कि उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री मिल गई है.
कार्तिक कुछ दिन पहले मुंबई की डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी गए थे. जहां उनका कॉन्वोकेशन हुआ. कार्तिक ने बताया कि 10 साल बाद उन्हें ये डिग्री मिली है.
स्टूडेंट्स के साथ कार्तिक को डांस करते हुए भी देखा गया. कार्तिक ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया. फैन्स संग इसे शेयर किया.
कार्तिक ने पोस्ट में लिखा- मैं सबसे पीछे वाली सीट पर बैठता था. आज मैं कॉन्वोकेशन के लिए स्टेज पर खड़ा हूं. क्या जर्नी रही है मेरी ये.
कार्तिक ने यूनिवर्सिटी का भी धन्यवाद किया. लिखा कि आपने मुझे मेमोरीज दी हैं. सपने दिए हैं और अब आखिरकार मेरी डिग्री मेरे हाथ आ गई है.
"सभी टीचर्स का धन्यवाद और आप सभी को प्यार. मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी घर वापसी हुई थी. ये फीलिंग मैं एक्स्प्रेस नहीं कर पा रहा हूं."