4 April 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस और कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. उनका व्लॉग लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
अर्चना हाल ही में, पति परमीत सेठी और बेटे आर्यमान और आयुष्मान के साथ मुंबई में कुछ मशहूर मोमोज आउटलेट्स का पता लगाने निकली थीं.
इसी दौरान उन्हें ये पता लगा की एक रेस्टोरेंट चलाने वाला शख्स, एक्टर कार्तिक आर्यन का हेयर स्टाइलिस्ट है. अर्चना रेस्टोरेंट में मोमोज का ऑर्डर देने के बाद, वहां के वेटर से उनके बारे में पूछती हैं.
तब वेटर उनसे कहता है, 'मेरा नाम प्रकाश है, मैं ओडिशा से हूं. मेरे बॉस मिलन थापा नेपाल से हैं और वो कार्तिक आर्यन के हेयर स्टाइलिस्ट हैं.'
इतना सुनते ही अर्चना आश्चर्य से पूछती हैं, 'कार्तिक आर्यन का हेयर स्टाइलिस्ट यहां शेफ है?' इस पर प्रकाश कहता है, नहीं वो यहां के शेफ नहीं बल्कि मालिक हैं.
अर्चना फिर हंसते हुए कहती हैं, 'मुझे तो लगा था वहां वो बाल काटता है और यहां मोमोज बनाता है'.
अपने कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वालीं अर्चना को हाल ही में फिल्म 'नादानियां' में मिस ब्रिगेंजा के किरदार में फिर से देखा गया था. उन्होंने इससे पहले ये किरदार शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में निभाया था.