EMI पर चलती लाइफ देखी है, कर्ज लेकर पढ़ाई की, कार्त‍िक ने बताए स्ट्रगल के दिन

12 June 2024

Credit: Instagram

कार्तिक आर्यन आज स्टार हैं. वो एक फिल्म की करोड़ों में फीस लेते हैं. लैविश लाइफ जीने वाले कार्तिक हमेशा से अमीर नहीं थे.

जब तंगी में जीते थे कार्तिक

यूट्यूबर Raj Shamani के पॉडकास्ट में एक्टर ने उन दिनों पर बात की, जब वो उधारी पर जीते थे. पेरेंट्स पर कर्जा चढ़ा था. कमाई कम थी और उधार ज्यादा.

एक्टर के मुताबिक, उनके पेरेंट्स हमेशा से EMI से घिरे रहते थे. उन्होंने बच्चों के करियर के लिए लोन लिया था.

कार्तिक ने कहा- मेरी पैसों के साथ हमेशा एक बड़ी लड़ाई रही है. ग्वालियर में बड़ा होना, हम कर्ज में थे, मेरे पेरेंट्स ने हमारे करियर के लिए उधार लिया था.

ऐसा नहीं था हम गरीब थे लेकिन इतने अमीर भी नहीं थे. हम EMI पर चलने वाले लोग थे. हर खर्च कैलकुलेटेड होता था.

जब मैं मुंबई आया तो एजुकेशन लोन लिया था. ये लोन वाली लाइफ रही है, दोस्तों के बीच उधारी वाली लाइफ रही है.

लंबे वक्त तक मैं दोस्तों से उधार ही लेता था. उन्हें कहा था चुका दूंगा. जब मुंबई आया तो पता था कमाना है.

मैं पैसे उधार लेकर, ट्रेन में ट्रैवल कर थक गया था. मैं हमेशा से सोचता था महंगी गाड़ी खरीदूंगा. जो अब मेरे पास है.

कार्तिक ने बताया पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के लिए उन्हें 70 हजार फीस मिली थी. आज वो एक फिल्म के करोड़ों में कमाते हैं.

एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में आ रही है. इस मूवी के लिए उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है.