Ex को सहेली के साथ देखकर अनन्या को हुई जलन? कैमरे पर दिखा गुस्सा, फैन्स हैरान

5 Sept 2024

Credit: Yogen Shah

अनन्या पांडे अपनी सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज 6 सितंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है.

अनन्या को हुई जलन

सीरीज रिलीज से पहले बुधवार को इसकी स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की.

खास मौके पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी अनन्या को सपोर्ट करने पहुंचे.

इवेंट में कार्तिक और सारा को मस्ती मजाक करते भी देखा गया. एक पल ऐसा भी आया जब लगा कि अनन्या को सारा और कार्तिक की केमिस्ट्री से जलन हो रही है. 

हुआ ये कि पैप्स ने अनन्या और कार्तिक को साथ में पोज देने के लिए कहा. इतने में सारा उन दोनों के बीच से हट जाती हैं. कार्तिक पोज अनन्या के साथ दे रहे थे, लेकन उनका ध्यान सारा पर था. 

दोनों को जोर-जोर से हंसते देखा गया. इब्राहिम अली खान ने भी बहन सारा और कार्तिक की कंपनी दी. वहीं अनन्या, कार्तिक और सारा को साथ देख थोड़ी जलन महसूस करती दिखीं. 

यूजर्स अनन्या के एक्सप्रेशन देखकर हैरान हैं. एक ने कहा कि सारा और कार्तिक की जोड़ी बेस्ट है. दूसरे ने कहा कि अनन्या को अच्छा नहीं लग रहा. वहीं कई लोगों ने कहा कि सहेली को एक्स के साथ देखकर अनन्या खुश नहीं हैं.  

बता दें कि एक वक्त था जब सारा अली खान, कार्तिक संग रिश्ते में थीं. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. सारा के बाद कार्तिक, अनन्या को भी डेट कर चुके हैं. पर कभी इन्होंने अपना रिलेशन ऑफिशियल नहीं किया.