7 June 2024
Credit: Kartik Aaryan
फिल्म 'भूल भुलैया 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद T Series के मालिक भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को 4.7 करोड़ की मैकलारेन गाड़ी गिफ्ट की थी.
इंडिया में आने वाली ये पहली मैकलारेन गाड़ी ती जो कार्तिक को दी गई. एक्टर ने कुछ समय तो इस गाड़ी को चलाया, फिर गैराज में खड़ी कर दी.
हाल ही में लल्लनटॉप संग बातचीत में कार्तिक ने अपनी मैकलारेन गाड़ी से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताई. वो ये कि कार्तिक ने बताया कि गैराज में खड़े-खड़े गाड़ी के मैट खराब हो गए.
मैट इसलिए खराब हुए, क्योंकि उसे चूहों ने कुतर दिया था. करोड़ों की गाड़ी पर कार्तिक ने लाखों रुपये खर्च किए. ठीक करवाई और फिर गैराज में खड़ी कर दी.
बता दें कि कार्तिक की ये गाड़ी ऑरेंज कलर की है. इस सुपर कार की स्पीड 326.7 किलोमीटर पर आवर की है. 3.1 सेकेंड में ये 1 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है.
9 सेकेंड में ये 200 किलोमीटर की स्पीड तक जा सकती है. इसमें 3 तरह के ड्राइविंग मोड रहते हैं. पहला कम्फर्ट, दूसरा स्पोर्ट और तीसरा ट्रैक.
ये काफी कम वजन में बनी गाड़ी है. इसका वेट सिर्फ 1530 किलो है. कार्तिक को जब भूषण ने ये गाड़ी दी तो वो बहुत खुश हुए थे.