प्यार में टूटा दिल, एक्टर का छलका दर्द, बोला- बेस्ट लव स्टोरी सिर्फ...

15 Feb 2025

Credit: Kartik Aaryan

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने परफॉर्मेंस के दम पर अपनी जगह बनाई है. फीमेल फैन्स का दिल जीता है. वेलेंटाइन्स डे के मौके पर कार्तिक ने प्यार और दिल टूटने को लेकर बात की.

कार्तिक का टूटा दिल?

बता दें कि कार्तिक का नाम सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ जुड़ चुका है. पर कुछ समय सात रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया.

कार्तिक ने कहा- प्यार का मतलब होता है एफर्ट लगाना. साथ में ग्रो करना. कोई परफेक्ट इंसान हमारी लाइफ में आएगा, इसका हमें इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

"भले ही मेरा ब्रेकअप हुआ हो, लेकिन मैं आज भी वो इंसान हूं जो अगर प्यार करूं तो उस इंसान के ईर्द-गिर्द मेरी जिंदगी घूमे. मैं उससे 100 बार पूछूं कि खाना खाया या नहीं."

"मैं उसके लिए लेट नाइट पार्टीज प्लान करूं. जिससे मैं सिर्फ उसके साथ समय बिता सकूं. मैं प्यार के प्रोसेस में जल्दबाजी नहीं करता हूं. हर चीज को महसूस करना चाहता हूं."

"मैं अपने इमोशन्स को प्रोडक्टिव काम में लगाना चाहता हूं. प्यार कई तरह से हो सकता है. मुझे लगता है कि सच्चे प्यार की कहानी तो दिल टूटकर ही बनती है."