23 Jan, 2025
Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब आप खुद के पैसों से अपना घर खरीदने में सक्षम होते हैं तो यह बहुत शांति देता है.'
कार्तिक कहते हैं, 'मुंबई मेरी कर्मभूमि है. अगर आप यहां अपना करियर बना पाते हैं और अपनी शर्तों पर काम कर पाते हैं, तो आपको एक अचीवमेंट महसूस होती है.
मैंने अपनी पहली प्रॉपर्टी मुंबई में खरीदी थी. मैंने वह घर खरीदा था जहां मैं कभी स्ट्रगल के दिनों में अपने दोस्तों के साथ रहता था.
जब कार्तिक से पूछा गया कि उनके पहले घर खरीदने पर उनके परिवार वालों का कैसा रिएक्शन था.
तब कार्तिक कहते हैं कि उनकी मां काफी इमोशनल है और वह यह घर देखकर काफी भावुक हो गई थी.
कार्तिक कहते हैं कभी जिस घर का किराया देने के लिए भी सोचना पड़ता था और फिर उसी घर को खरीद लेना घर के सभी लोगों के लिए इमोशनल एक्सपीरियंस था.
एक्टर ने 2019 में वही अपार्टमेंट खरीदा था, जहां वे अपने स्ट्रगल के दिनों में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहते थे.
फिलहाल कार्तिक के पास 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' और 'आशिकी 3' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.