सिंघम से टकराने को तैयार रूह बाबा, क्लैश पर बोले- दीवाली पर 2 फ‍िल्में...

15 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

दीवाली पर धमाका तो हर जगह होता है, लेकिन इस बार थिएटर्स में धमाका अजय देवगन और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों से करने वाले हैं.

क्लैश पर बोले कार्तिक

दोनों एक्टर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' आपस में भिड़ने वाली हैं. फैन्स फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं और उनकी ये एक्साइटमेंट जायज भी है. 

लेकिन इन हाई प्रोफाइल फिल्मों के क्लैश ने सोशल मीडिया पर डिबेट भी छेड़ दी है, जिसपर अब एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक बयान दिया है, जो फैंस के दिलों को छू रहा है.

'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के दौरान कार्तिक ने कहा, 'दीवाली इतना बड़ा हॉलीडे है. मुझे लगता है कि दो फिल्में आराम से चल सकती हैं.'

'उनका सिंघम अगेन का एक्शन जॉनर है, हमारा हॉरर कॉमेडी जॉनर है.' कार्तिक खुद फिल्मों के शौकीन हैं, तो उनका मानना है कि दो फिल्मों का एक साथ आना अपने आप में ही एक त्योहार जैसा है.

कार्तिक ने आगे कहा, 'अभी यहां पर दीवाली के टाइम पर दो ऐसी फिल्में आ रही हैं जिसका मुझे लगता है ऑडियंस दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.'

'मुझे उनकी भी फिल्म पसंद है मैं उनकी भी फिल्म देखने जाऊंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी भी फिल्म देखने जाएं. दोनों फिल्में चलने का बहुत स्कोप है.'

कार्तिक की ये बात सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस काफी खुश दिखी और एक्टर की बातों की सराहना की. कार्तिक ने आगे ये भी कहा कि वो बस 'रूह बाबा वर्सेज मंजुलिका' के क्लैश पर ध्यान दे रहे हैं.

अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह स्टारर कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित स्टारर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' दोनों ही 1 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होंगी.