हिट हुई 'भूल भुलैया 3', खुशी में कार्तिक पहुंचे बिहार, खाया टॉप क्लास लिट्टी चोखा

13 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं. मुंबई समेत देश के अलग-अलग राज्यों से कार्तिक और उनकी फिल्म को प्यार मिल रहा है.

कार्तिक पहुंचे बिहार

ऐसे में कार्तिक आर्यन बिहार पहुंच गए हैं. ये पहली बार है जब कार्तिक बिहार घूमने गए हैं. ऐसे में उन्होंने शहर की फेमस डिश लिट्टी चोखा का स्वाद भी लिया.

एक्टर ने अपनी एक मजेदार वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें एक लोकल दुकान पर खड़े होकर लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है.

वीडियो में कार्तिक आर्यन के हाथ में एक दोना देखा जा सकता है. इसमें चोखे के साथ दो घी लिपटी लिट्टियां पड़ी हैं. ये देखने में बेहद स्वादिष्ट लग रही हैं.

कार्तिक ने अपने वीडियो में फेमस भोजपुरी सिंगर के सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को यूज किया है. साथ ही लिखा- लिट्टी चोखा लल्लन टॉप लागेलू.'

उन्होंने आगे लिखा, 'बिहार में पहली बार रूह बाबा. भूल भुलैया 3 थिएटर में सफलता से चलत बा.' कार्तिक आर्यन की ये वीडियो वायरल हो गई है.

फिल्म 'भूल भुलैया 3', दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है.