3 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं. इन दिनों एक्टर को उनकी नई फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा जा रहा है. इसके अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो चर्चा में हैं.
कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित संग काम किया है. विद्या ने हाल ही में कार्तिक के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हिंट दिया था.
ये बात असल में विद्या बालन ने कपिल शर्मा के शो 'ड ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर की. कपिल के शो पर विद्या और कार्तिक, डायरेक्टर अनीस बज्मी, राजपाल यादव और तृप्ति डिमरी संग पहुंचे थे.
शो पर उन्होंने 'सच के पटाखे' नाम से एक गेम खेला. इस दौरान विद्या बालन ने खुलासा किया कि फिल्म के सेट पर कार्तिक को वो अक्सर अपने फोन पर लगा पाती थीं. उन्हें लगता है कि एक्टर किसी को डेट कर रहे हैं.
विद्या ने कार्तिक से पूछा, 'उसका नाम क्या है?' फिर उन्होंने कहा, 'शूट के दौरान वो टेक्स के बीच में वो अपने फोन पर ही लगा रहता था. मैं उसके बगल में जाकर खड़ी होती थी कि मुझे कोई हिंट मिल जाए.'
'लेकिन मुझे बस वो 'मी टू, मी टू' बोलता ही सुनाई देता था, तो मुझे कोई आइडिया नहीं है. इसपर कार्तिक आर्यन ने शरमाते हुए कहा, 'उसका नाम मीतू है.'
इस बीच कपिल शर्मा ने कार्तिक की मां माला तिवारी से भी एक्टर की डेटिंग हिस्ट्री के बारे में सवाल किया. माला ने कहा, 'किस किस का नाम लोगे, एक हो तो बोलो.'
कार्तिक आर्यन की मां की इस बात को सुनकर सभी हंसने लगे. बता दें कि कार्तिक का नाम सारा अली खान, कृति सेनन, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे से जुड़ चुका है.