8 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं. अपने नए इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती करने को लेकर बात की.
द लल्लनटॉप संग इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री में उनके दोस्त हैं? इसपर एक्टर ने कहा, 'नहीं, मेरे सारे दोस्त या तो बाहर के हैं या कॉलेज के हैं.'
'बॉलीवुड इंडस्ट्री में मैं बोल सकता हूं कि मैं लोगों के साथ काम करता हूं, लेकिन दोस्त मेरे नहीं हैं यहां पर. मैं यहां दोस्ती करने नहीं आया हूं, मैं यहां काम करने आया हूं. ये मेरा प्रोफेशन है. '
'इधर मैं एन्जॉय करता हूं जब मैं काम करता हूं. लेकिन मैं ये नहीं बोलूंगा कि वो मेरे दोस्त हैं. मैं जानता सबको हूं लेकिन यहां पर बहुत शुक्रवार से शुक्रवार बदलते रहते हैं रिश्ते और वो मुझे पसंद नहीं हैं.'
'तो वो मैंने खुद से निर्णय किया है कि अपनी लाइफ बाहर रखूंगा. वो ब्लेम भी नहीं कर सकते किसी को. वो एक चीज है न कि आप रोज 12-12 घंटे साथ में काम कर रहे हो.'
'ये नॉर्मल लाइफ में भी हो सकता है कि आज आपका ऑफिस यहां है, अगले साल से आपका कोई और ऑफिस है. तो आप लोगों से इतना टच में नहीं रह पाओगे. तो वहां पर यही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'वहां पर हर साल, हर छह महीने आपका ऑफिस चेंज हो रहा है. तो आपका टच में रहना मुमकिन भी नहीं होता है.'
'मतलब आपको वो टर्म्स पर आना होता है कि अभी आप साथ में इतने घंटे बिता रहे हो, लेकिन अगले शुक्रवार वो चेंज होने वाला है. मुझे लगता है एक्सपीरिएंस से ही सीखते हैं आप.'
'तो इतना इंवेस्ट मत करो, क्योंकि हर चीज यहां पर टेम्परेरी है. और वो रिश्ते ही नहीं हैं, सक्सेस और फेलियर भी हैं.' कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन', 14 जून को रिलीज हो रही है.