कभी खरीदी थी थर्ड हैंड कार, खराब दरवाजे-छत से परेशान, अब एक्टर के पास है लग्जरी गाड़ियां

2 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. इंडस्ट्री में एक्टर को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ कार्तिक आर्यन के साथ भी हुआ है.

कार्तिक के पास हैं ढेरों गाड़ियां

कार्तिक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि कैसे एक वक्त था जब उनके पास कार खरीदने के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने एक थर्ड हैंड कार खरीदी थी, जिसकी हालत बेहद खराब थी.

एक्टर ने बताया कि उन्होंने लगभग 50 हजार रुपए में अपनी पहली गाड़ी को खरीदा था. कार की हालत काफी खराब थी, लेकिन फिर भी कार्तिक उससे इमोशनली अटैच हो गए थे.

मैशेबल इंडिया संग बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा कि उनकी कार थर्ड हैंड इसलिए थी, क्योंकि जिससे उन्होंने उसे खरीदा उसने गाड़ी को सेकेंड हैंड खरीदा था. वो टोयोटा कोरोला गाड़ी थी.

एक्टर ने कहा, 'ड्राइवर सीट की तरफ का दरवाजा नहीं खुलता था और मैं उसे रिपेयर भी नहीं करवा सकता था. तो मुझे पैसेंजर सीट की तरफ से उतरना पड़ता था.'

'मॉनसून के दिनों में कार की छत से पानी लीक होता था और मेरे सिर पपर टपकता  था. वो भी रिपेयर नहीं हो सकता था. मैं उद गाड़ी से बहुत जुड़ा हुआ था.'

'जब चीजें अच्छी नहीं चल रही थीं तो मैं उस गाड़ी में लॉन्ग ड्राइव्स पर जाया करता था. जब मैंने वो कार दी तो मैं बहुत इमोशनल हुआ था. मैंने उसे बेचा नहीं था. किसी को जरूरत थी तो बस दे दिया था.'

इससे पहले एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि कैसे एक वक्त था जब उनके पास कोई गाड़ी खरीदने के पैसे नहीं हुआ करते थे. तो उन्होंने फैसला किया था कि एक दिन वो अपनी ड्रीम कार से अपना गैरेज भर लेंगे.

आज कार्तिक आर्यन के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं. उनके पास लैंबॉर्गिनी, रेंज रोवर, मैकलेरन और मिनी कूपर जैसी लग्जरी कारें हैं.