27 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म का प्रमोशन करते हुए अब एक्टर ने अपने लगातार काम करते रहने पर बात की है.
इंडियन एक्सप्रेस संग करियर के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, 'जब मेरे पास काम नहीं था तब मैं बस ये सोचता था कि काम कैसे मिलेगा.'
'जब मुझे मेरी पहली फिल्म मिली तो मैंने उस पल को एन्जॉय नहीं किया, मैं बस काम में लग गया. फिल्म रिलीज हुई, फिर मैंने दूसरी फिल्म की, जो नहीं चली और फिर सोनू के टीटू की स्वीटी ने मेरे करियर को दोबारा शुरू कर दिया.'
'सफलता, फेलियर सब हो रहा है. अभी तक मुझे रिलैक्स करने और सोचने का वक्त नहीं मिला है. मुझे बैठकर सोचने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि मैं ऐसी रेस में हूं जिसकी कोई फिनिश लाइन नहीं है.'
कार्तिक ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं खुद को पर्सनल टाइम दे पाता हूं. क्योंकि मैं हमेशा काम के बारे में, आगे बढ़ने, क्या सही है, क्या गलत है, इन सबके बारे में सोचता रहता हूं.'
'मैं इस स्पेस में लंबे वक्त से हूं. लगातार काम कर रहा हूं. लेकिन ये भी है कि मुझे नहीं पता कि काम के अलावा मैं क्या करूं. मैं 100 गुना वर्कोहॉलिक इंसान हूं.'
'पता है मैंने क्या एन्जॉय किया था? जब पहली बार किसी ने मुझसे सेल्फी मांगी थी और मुझे पहचाना था. मैं जानबूझकर मॉल जाता था ताकि लोग मुझे पहचानें. तो ये सब मेरे लिए काम है.'
फिल्म 'भूल भुलैया 3', 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं.