सारा के बाद तारा के प्यार में कार्तिक? डिनर डेट पर दी 'झप्पी', फैंस बोले- जोड़ी अच्छी है

22 OCT 2023

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार एक्टर का नाम स्टनिंग एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग जुड़ रहा है. 

कार्तिक-तारा का वीडियो वायरल

Credit: Credit name

दरअसल, कार्तिक और तारा सुतारिया को बीती रात डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. दोनों को होटल से बाहर निकलते हुए पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

एक वीडियो में तारा होटल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. पैप्स को देखकर वो तेजी से अपनी कार की तरफ दौड़ने लगती हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

वहीं, एक और वायरल वीडियो में तारा और कार्तिक डिनर डेट के बाद एक दूसरे को प्यार से गले लगाते देखे जा सकते हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

तारा को कार्तिक उनकी कार तक छोड़ते हैं और फिर अपनी कार में जाते हैं. दोनों स्टार्स को एक साथ देखकर उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें उड़ने लगी हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

यूजर्स तारा और कार्तिक के वायरल वीडियो पर चुटकी ले रहे हैं. एक ने लिखा- प्यार किया तो डरना क्या?

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

दूसरे यूजर ने लिखा- बॉलीवुड के न्यू कपल. एक और ने लिखा- दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

कार्तिक और तारा को एक साथ क्लोज होता देखकर फैंस हैरान हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक वायरल खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि कार्तिक और तारा आशिकी 3 में साथ नजर आ सकते हैं. वहीं, कार्तिक की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म  Chandu Champion की शूटिंग में बिजी हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

इस फिल्म की शूटिंग के बाद कार्तिक आशिकी 3 पर काम करेंगे. वैसे, तारा और कार्तिक की जोड़ी के बारे में आपकी क्या राय है?

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name