कार्तिक को देखकर पॉपकॉर्न खाती रही लड़की, फैन्स बोले- फीका पड़ा जलवा

7 Nov 2024

Credit: Kartik Aaryan

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, बनारस गए. काशीविश्वनाथ का आशीर्वाद लेने और गंगा आरती के बाद तो बनारस में चाट-पकौड़े खाने के लिए मार्केट गए.

कार्तिक को लड़की ने किया इग्नोर

इस दौरान की कार्तिक की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पेट पूजा करने के बाद कार्तिक, कुछ थिएटर्स में भी फैन्स से मिलने पहुंचे. 

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार्तिक पुलिस सिक्योरिटी के बीच थिएटर में ऑडियन्स से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

ये सब तो ठीक है, लेकिन फैन्स की नजर एक लड़की पर पड़ी है जो कार्तिक के ठीक सामने बैठी पॉपकॉर्न खाती नजर आ रही है. 

इस लड़की ने अपनी सीट नहीं छोड़ी और कार्तिक के भी सामने आने का इनपर कोई फर्क नहीं पड़ा. सीट पर बैठी लगातार पॉपकॉर्न खाती रही. 

कार्तिक को तो नहीं, बल्कि इस लड़की को लोग जरूर ट्रोल कर रहे हैं. इतना बड़ा स्टार इनके सामने आया, फिर भी ये सीट से हिली नहीं और न ही चेहरे पर कोई एक्साइटमेंट नजर आया. 

फैन्स कह रहा है कि कार्तिक का चार्म इस लड़की के सामने फीका पड़ गया. एक और ने लिखा- रूह बाबा से कोई नहीं डरा, ये लड़की तो बिल्कुल भी नहीं.