कपिल के शो पर कार्तिक आर्यन का स्वयंवर, पैरेंट्स को पसंद आई लड़की, टूटेंगे कई दिल

19 JUNE

Credit: Instagram

द ग्रेट इंडियन कपिल शो अब बंद होने वाला है. आखिरी एपिसोड में कार्तिक आर्यन अपनी मां डॉक्टर माला तिवारी के साथ शामिल हुए. 

कार्तिक की शादी तय!

शो पर जहां मां-बेटे की जोड़ी ने खूब मस्तीभरी बातें की, वहीं कार्तिक का स्वयंवर तक कर दिया गया. इतना ही नहीं मां ने लड़की तक फाइनल कर दी. 

प्रोमो देखकर तो साफ लग रहा है कि कार्तिक की कई फीमेल फैंस का दिल टूटने वाला है. क्योंकि शो पर एक्टर ने खुद भी एक लड़की को डन कर दिया. 

कार्तिक की मां ने बताया कि उन्हें डॉक्टर बहू चाहिए. स्वयंवर के लिए मौजूद लड़कियों में एक फिजियोथेरेपिस्ट थी, जिसे देख माला तिवारी तुरंत बोलीं- तुझे तो जरूरत भी पड़ती है.

वहीं अपना इंट्रोडक्शन देते हुए दूसरी लड़की ने कहा कि वो कभी एक्टर का फोन चेक नहीं करेंगी, तो कार्तिक ने तुरंत शादी के लिए हां कर दिया. 

प्रोमो देखकर तो लगता है कि कपिल शर्मा शो में कार्तिक की शादी की शहनाई बजकर ही रहेगी. कॉमेडियन उन्हें दुल्हन के साथ ही विदा करेंगे.

इसके अलावा मां अपने बेटे कार्तिक की पोल भी खोलती दिखीं. उन्होंने बताया कि कार्तिक से ठोक पीटकर इंजीनियरिंग करवानी पड़ी थी. 

वहीं प्रोमो के अंत में एक सरप्राइज फैक्टर भी देखने को मिला, जहां सुनील ग्रोवर-कृष्णा अभिषेक ने बॉलीवुड के पठान और टाइगर बनकर एंट्री ली.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ये आखिरी एपिसोड शनिवार 22 जून को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा. वहीं कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की हाल ही में चंदू चैम्पियन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.