18 May 2024
Credit: Instagram
रोशनी चोपड़ा 90 के दशक की फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्हें कसम से, चक दे बच्चे, दिल जीतेगी देसी गर्ल, आहट और द कपिल शर्मा शो के लिये जाना जाता है.
आखिरी बार उन्हें सोनी टीवी के द ड्रामा कंपनी शो में देखा गया था. ये शो 2017 में शुरू हुआ था, जो 2018 में खत्म हो गया था.
6 साल से एक्ट्रेस को किसी टीवी शो या सीरीज में नहीं देखा गया है. उनके फैन्स जानना चाहते हैं कि आखिर रोशनी हैं कहां?
रोशनी भले ही टीवी स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो वीडियोज के जरिये फैन्स के साथ अपनी डेली लाइफ की चीजें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नये घर का वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने 5 महीने पहले लिया था. एक्ट्रेस ने वीडियो में घर का Before and After लुक दिखाया है.
कुछ महीने पहले तक एक्ट्रेस की प्रॉपर्टी ईंटों से बना मकान थी, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इसे खूबसूरत घर बना दिया.
रोशनी के नये घर का फर्नीचर हो या डेकोर आइटम सब कुछ एकदम परफेक्ट और आलीशान नजर आता है. वीडियो देखने के बाद दिल में एक बार ऐसा घर बनाने की चाहत होगी.
एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि ये उनका ड्रीम होम है, जिसके लिये वो पिछले 5 महीने से मेहनत कर रही थीं.
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2006 में रोशनी ने सिद्धार्थ कुमार आनंद नाम के शख्स से शादी की थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए. 43 साल की उम्र में भी रोशनी की फिटनेस कमाल की है.