23 Aug 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन और बॉलीवुड की बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने करियर के पीक संन्यासी बनकर जिंदगी जीने का फैसला किया. इन्हीं से में एक रूबी भाटिया भी हैं.
रूबी ने बतौर वीजे और एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत थी. लेकिन उन्होंने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ दी. सालों बाद रूबी ने अपने डिसीजन पर बात की है.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मैं हमेशा से भगवान की तलाश में थी. मैं लोगों की मदद करना चाहती थी. कुछ समय बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जॉइन कर लूं.
'मैंने वीजे और एक्ट्रेस के तौर पर करियर शुरू किया. ताकि उससे मिलने वाले पैसों से मैं जरुरतमंदों की मदद कर पाऊं. टीवी शोज और फिल्मों में काम किया. उन पैसों से लोगों की मदद की.'
'जब मेरा मकसद पूरा हो गया, तो मैंने इंडस्ट्री छोड दी और भगवान की तलाश में निकल गई. जब मैंने इंडस्ट्री छोड़ी, तब मैं करियर के पीक पर थी. 30 साल की उम्र में मैं संन्यासी बन गई थी.'
'मुझे ऐसे ही सिंपल रहना पसंद है. मैं सन्यासी वाली जिंदगी जीना चाहती हूं. मुझे ज्यादा चमकधमक समझ नहीं आती है. मैंने अपने बाल क्यों छोटे रखे हैं, ताकि इन्हें बनाने में वक्त ना बर्बाद हो.'
'मैं मेकअप भी बहुत कम करती हूं. ताकि उससे समय बचा कर उसे अध्यात्म में लगा सकूं. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और मुझे अब ग्लैमर वर्ल्ड में जाना भी नहीं है.'
'मुझे शोज के ऑफर आए, लेकिन मैं नहीं करना चाहती. मैं लाइफ कोच बनकर जिंदगी बिता रही हूं और उसी में खुश हूं.'
'मैंने हमेशा भगवान से यही कहा कि मेरा शरीर और मेरी आत्मा आपकी है, आपको इसके साथ जो करना है करिए.'
'मैं दलाई लामा, श्री श्री रवि शकंर, सद्गुरू और श्री श्री ब्रम हंसा योगानंद को अपना गुरू मानती हूं. इन सब से सीखकर ही मैं मोक्ष की ओर बढ़ रही हूं. मैं हमेशा से संन्यासी थी और हमेशा रहूंगी.'
रूबी ने 'ये है राज', 'कसौटी जिंदगी की' और 'तमन्ना हाउस' जैसे टीवी शोज में काम किया है. वो 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' और 'हल्ला बोल' जैसी मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं.
रूबी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी पहली शादी नितिन बाली से हुई थी. उनकी पहली शादी सिर्फ तीन साल चली और तलाक हो गया.
तलाक के बाद उन्होंने कोरियोग्राफर अजीत दत्ता से शादी रचाई. शादी से उन्हें दो बच्चे कृष्णा और विष्णु हैं.