23 साल से कहां गायब हैं 'कसौटी जिंदगी की' अपर्णा, पहले से इतनी बदल गईं

29 Aug 2024

Credit: Geetanjali Tikekar

एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से विलेन के रूप में घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अपर्णा क्या आपको याद हैं?

कहां गायब हैं गीतांजलि?

इस किरदार को एक्ट्रेस गीतांजलि टिकेकर ने निभाया था. सीरियल को प्रसारित हुए 23 साल हो चुके हैं, लेकिन गीतांजलि का कुछ अता-पता नहीं है.

पहले से गीतांजलि काफी बदल चुकी हैं. वो एक बेटे की मां हैं. गीतांजलि ने को-स्टार सिकंदर खरबंदा से शादी रचाई. ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.

दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम शौर्य है. उसका जन्म साल 2008 में हुआ था. गीतांजलि साल 2002 से 2022 तक टीवी पर एक्टिव रहीं.

आखिरी बार गीतांजलि को सीरियल 'शुभ लाभ' में देखा गया था जो साल 2022 में आया था. गीतांजलि सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं.

गीतांजलि ने सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूंः एक बार फिर' में अंजलि का रोल प्ले किया था. इसके अलावा वो 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'जर्सी नंबर 10' में भी नजर आ चुकी हैं.

इसके अलावा 'तेरे लिए' में भी काम किया. गीतांजलि भले ही 23 सालों से गायब हों, लेकिन फोटोज देखकर लगता है कि वो आज भी 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आने वाली यंग एक्ट्रेस हैं.