'रात के 3 बजे कॉल की और...', कास्टिंग काउच से डरी एक्ट्रेस, सुनाई आपबीती

17 Oct 2024

Credit: Kashika Kapoor

एक्ट्रेस कशिका कपूर, जल्द ही फिल्म 'आयुष्मती गीता मैट्रिक पास' से डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कशिका ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. 

कशिका का फूटा गुस्सा

कशिका ने बताया कि उन्होंने मुंबई में आकर कम से कम 150 ऑडिशन्स दिए और सभी में फेल हो गईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

"एक समय ऐसा भी आया, जब मुझे सुबह में 3 बजे कॉल करके डायरेक्टर ने कहा कि मैं तु्म्हें काम दूंगा, पर तुम्हें मेरे साथ सोना होगा."

"मैं मना कर देती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि आने वाले 10 साल बाद अगर मैं खुद को देखूंगी तो मेरे मन में गिल्ट नहीं होना चाहिए. मुझे होना चाहिए कि मेरी मेहनत के बल पर मैं यहां तक पहुंची हूं."

"कितनी बार मुझे कॉल करके कास्टिंग डायरेक्टर्स ने ऑफर्स दिए, लेकिन मैंने मना कर दिए. मुझे समझ नहीं आता था कि ये लोग सोते नहीं हैं क्या."

"किस तरह के लोग ये हैं जो इतनी देर रात में बिना सोचे-समझे कॉल कर देते हैं और इस तरह की बातें करते हैं. इन्हें शर्म नहीं आती है क्या."

बता दें कि कशिका के सपोर्ट में उनकी मम्मी हमेशा खड़ी रहीं. वो ऑडिशन्स में फेल भले ही हुई हूं, लेकिन उन्होंने हार कभी नहीं मानी.