'मैं सलमान खान से नहीं डरती', दबंग खान को किया था नाराज, कशिश बोलीं- पछतावा नहीं...

8  JAN

Credit: Instagram

कशिश कपूर ने बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री मारी थी. लेकिन फिनाले से बस 2 हफ्ते पहले वो बाहर हो गईं.

कशिश ने क्या कहा?

एविक्शन के बाद कशिश ने इंडिया टुडे संग बातचीत में सलमान खान संग हुई उनकी बहस पर बात की है. जानें उन्होंने क्या कहा.

वो कहती हैं- मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है. जो मैंने कहा था उस पर स्टैंड लिया था. बस इस बात का बुरा लगा कि अपने बिहेवियर से मैंने सलमान सर को दुखी किया.

''मैं सलमान खान से डरती नहीं हूं क्योंकि मुझे पता था मैं सही हूं. जब मुझे ये पता है मैंने कुछ गलत नहीं किया, तो कोई चीज मुझे डरा नहीं सकती.''

एलिमिनेशन पर कशिश ने कहा कि वो अच्छा फील नहीं कर रही हैं. उन्हें लगा था टॉप 5 में जाएंगी. लेकिन ऐसा न होे पाने से वो दुखी हैं.

सलमान संग कशिश का क्लैश अविनाश मिश्रा की फ्लर्टिंग वाले मुद्दे पर बात करते वक्त हुआ था. जहां दबंग खान ने अविनाश का सपोर्ट किया था.

एविक्शन वाले दिन कशिश ने अपने बर्ताव के लिए सलमान से माफी भी मांगी थी. एक्टर ने प्यार से कशिश को माफ करते हुए लाइफ को लेकर सलाह दी थी.

कशिश का मानना है बिग बॉस घर के कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर बायस्ड हैं. वो अपने दोस्त रजत दलाल को रियलिटी शो की ट्रॉफी जीतते देखना चाहती हैं. Input- Sana Farzeen