'चांटे खाएगा, तू ऋतिक रोशन नहीं', हीरो पर भड़की एक्ट्रेस, TV पर दिया 'वुमेनाइजर' का टैग

24 Dec 2024

Credit:  Instagram

बिग बॉस के घर में बीते कुछ दिनों से थोड़ी शांति छाई हुई थी, ज्यादा लड़ाइयां देखने को नहीं मिल रही थीं. लेकिन अब एक बार फिर घर में घमासान मच गया है. 

बिग बॉस में घमासान

बीते दिन नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों के रिश्तों ने अलग ही मोड़ ले लिया. कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर लड़ाई हुई. 

दरअसल, नोमिनेशन टास्क के बाद कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अविनाश ने उनसे कहा था कि वो, ईशा और उनके साथ मिलकर लव ट्राएंगल चलाएं. 

कशिश का दावा था कि अविनाश ने उनसे कहा कि लव ट्राएंगल के फ्लेवर को ऑडियंस एन्जॉय करेगी. कशिश ने ये भी कहा कि ईशा के लिए फीलिंग्स होने के बावजूद अविनाश उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे. 

नोमिनेशन टास्क के बाद जब ईशा ने अविनाश से लव ट्राएंगल क्रिएट करने पर सवाल किया तो अविनाश ने इसे मानने से इनकार कर दिया. 

ऐसे में कशिश ने सभी घरवालों के सामने अविनाश की पोल खोल दी. कशिश ने कहा कि अविनाश ने जिस तरह उन्हें लव ट्राएंगल बनाने के लिए अप्रोच किया था, वो काफी डिसरेस्पेक्टफुल था.

दोनों के बीच बहसबाजी बढ़ गई और कशिश ने अविनाश को वुमेनाइजर का टैग दे दिया. कशिश का अविनाश पर गुस्सा फूट पड़ा. कशिश ने अविनाश से कहा- अबे तू चांटे खाएगा, तू ऋतिक रोशन नहीं है. 

फिर ईशा ने अविनाश को सलाह दी कि अगर गलती से उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो वो कशिश से माफी मांग लें. मगर अविनाश ने साफ इनकार कर दिया. अब आगे क्या होता है ये देखने वाली बात होगी.