कैमरों पर पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, देखकर भड़कीं कश्मीरा, बोलीं- मैं उसे थप्पड़...

20 July 2024

Credit: Social Media

पावर कपल कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक इन दिनों रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रहे हैं.

एक्ट्रेस पर भड़कीं कश्मीरा

शो में कई टीवी स्टार्स कुकिंग करने के साथ अपनी खट्टी-मीठी नोक-झोंक और हंसी मजाक से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. 

हाल ही में दूसरे टीवी सितारे शो में गेस्ट्स के तौर पर आए और उन्होंने शो के सभी खिलाड़ियों की कुकिंग में मदद की.

बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस अर्चना गौतम टीवी कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की हेल्प करने आई थीं. 

लेकिन अर्चना का बिहेवियर कश्मीरा को पसंद नहीं आया. कश्मीरा ने Filmibeat संग बातचीत में कहा कि अर्चना उनके पति कृष्णा संग कुछ ज्यादा क्लोज हो रही थीं, जो उन्हें ठीक नहीं लगा.

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक का उदाहरण देते हुए कश्मीरा ने कहा कि जैसे अरमान अपनी पत्नी के लिए पजेसिव हैं और उन्होंने विशाल के थप्पड़ जड़ दिया. 

वैसे ही वो भी अपने पति और बच्चों को लेकर काफी पजेसिव हैं. कश्मीरा ने कहा कि हाल ही के एपिसोड में जब अर्चना गौतम गेस्ट बनकर आईं तो वो उनके पति कृष्णा संग क्लोज हो रही थीं.

अर्चना की ये हरकत कश्मीरा को बिल्कुल ठीक नहीं लगी. कश्मीरा ने कहा कि अर्चना ने मजाक में कृष्णा से कहा कि वो पीछे से उन्हें हग करे.

कश्मीरा ने ये भी बताया कि उन्होंने अर्चना को लिमिट में रहने को भी कहा था. वरना वो उन्हें थप्पड़ जड़ देतीं. 

कश्मीरा ने कहा कि वो कभी भी ये बर्दाश्त नहीं करेंगी कि कोई भी औरत उनके पति को उसे पीछे से गले लगाने को कहे.

कश्मीरा ने आगे कहा- जब किसी के पति-पत्नी संग कुछ ऐसा होता है तो इंसान अलग तरीके से रिएक्ट करता है. इसलिए मैं अरमान को भी पूरी तरह से गलत नहीं कहूंगी.