4 SEPT
Credit: Social Media
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और पॉपुलर कपल हैं. दोनों की खट्टी-मीठी नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आती है.
कृष्णा और कश्मीरा करीब 18 साल से एक दूसरे के साथ हैं. अब कपल ने ईटाइम्स संग बातचीत में बताया है कि आखिर उनके रिश्ते में कौन सी चीज उन्हें बांधकर रखती है.
कश्मीरा ने कहा- कृष्णा और मैंने जब डेट करना शुरू किया था तब वो 22 साल के थे और मैं 32 साल की थी. मुझे अपने से छोटी उम्र का लड़का नहीं चाहिए था.
लेकिन हम एक दूसरे की तरफ अट्रैक्टेड हो गए, हमारी दोस्ती हो गई. लोगों को लगा था कि हमारे बीच इतना ऐज गैप है, इसलिए हमारा रिश्ता नहीं चलेगा.
मैं काफी बोल्ड और हॉट थी, इसलिए मेरे जैसी लड़कियों को लेकर लोगों की सोच थी कि आप उन्हें डेट कर सकते हैं लेकिन शादी नहीं.
लोगों को लगता था कि हम साथ में सिर्फ मस्ती करते हैं. हमारा रिश्ता चलेगा नहीं. लेकिन शादी चलाने के लिए हमने कई मुश्किलों का सामना किया.
वहीं, कश्मीरा संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए कृष्णा ने कहा- एक दिन कश्मीरा ने मुझे डिनर के लिए अपने रूम में बुलाया था, इसी तरह 'वन नाइट स्टैंड' से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई.
शुरुआत में हम एक दूसरे को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं थे. हम शादी के बारे में नहीं सोच रहे थे. हमें लगा था कि कुछ महीनों में सब खत्म हो जाएगा. लेकिन कश्मीरा के साथ मुझे हमेशा खुशी मिलती थी.
कृष्णा बोले- 18 साल पहले हम लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे. उस वक्त ये बड़ी बात थी. मेरे पिता ने रिश्ता एक्सेप्ट नहीं किया था. उन्हें लगा था कि कश्मीरा मुझे फंसा रही है.
लेकिन 6 साल एक दूसरे संग रहने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं जिंदगी अपने और परिवार के लिए जियूंगा. लोगों से मुझे मतलब नहीं है.
हमने 2012 में चुपके से शादी कर ली थी. हमने 1 साल तक शादी को सीक्रेट ही रखा, क्योंकि हम प्रेग्नेंसी के साथ शादी की खबर अनाउंस करना चाहते थे.