पसलियों में लगी चोट-जख्मी हुआ पैर, कश्मीरा ने नहीं रोकी शूटिंग, पति कृष्णा को हुआ गर्व

30 JULY

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को लाफ्टर शेफ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई. उन्होंने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. 

चोटिल हुईं कश्मीरा

कश्मीरा के पैर और पसलियों में चोट लगी है. वो पैर पर क्रेप बैंडेज बांधे दिखीं. 

कश्मीरा ने फोटोज पोस्ट कर लिखा- दुखी हूं आज, मुझे लगता है बुरी नजर है हर जगह, मेरी सेफ्टी की दुआ करो.

सेट पर मेरा एक्सीडेंट हो गया, जहां मैं बड़ी बुरी तरह से गिर गई. मेरी पसलियों में चोट है और एड़ियां ट्विस्ट हो गई हैं. 

इतनी चोट लगने के बावजूद कश्मीरा ने शूट नहीं रुकने दिया, उन्होंने कहा शो चलता रहना चाहिए.

पत्नी कश्मीरा की इतनी हिम्मत देखकर कृष्णा अभिषेक भी फूले नहीं समाए, उन्होंने कमेंट कर तारीफ की. 

कृष्णा ने लिखा- तुमने शूट नहीं रुकने दिया, बहुत अच्छा. मुझे तुम पर गर्व है. 

वहीं फैंस कश्मीरा के जल्द ठीक होने की दआ कर रहे हैं, यूजर्स ने लिखा- आप शो में बेस्ट लगते हो, जल्दी ठीक हो जाओगे.

कृष्णा और कश्मीरा इन दिनों लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट शो में जबरदस्त कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं.