एक्सीडेंट से कश्मीरा के चेहरे पर आए गहरे निशान, बोलीं- कृष्णा कहेगा तुमने नाक काट दी

20 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह कुछ दिन पहले एक भयंकर हादसे का शिकार हो गई थी. उन्होंने लहू लुहान कपड़े की फोटो शेयर कर इसके बारे में बताया था. 

पट्टी बांधे दिखीं कश्मीरा

लेकिन अब वो ठीक हैं, हादसा कैलिफॉर्निया में हुआ था लेकिन अब वो लॉस एंजेलिस वापस आ चुकी हैं, जहां उनके करीबी और डॉक्टर दोस्त उनके साथ हैं. 

कश्मीरा ने फोटो पोस्ट कर बताया कि उनकी नाक पर पट्टी बंधी है, उनके चेहरे में कांच धंस गया था. वो एक शीशे से जा टकराई थीं. इसमें उनका पूरा चेहरा खराब हो सकता था लेकिन वो बच गईं. 

हालांकि इस बड़े हादसे के बावजूद पति कृष्णा अभिषेक उनके पास देखभाल के लिए नहीं दिखे, इसकी वजह बताते हुए कश्मीरा ने कहा कि उन्होंने खुद उन्हें दूर रखा है. 

कश्मीरा ने पोस्ट में लिखा- मैं एक ऐसे शीशे से टकराई जिससे मेरा पूरा चेहरा चकनाचूर हो सकता था. बेशक मेरे इमोशनल हेल्थ पर भी असर पड़ा क्योंकि मैं अपने दोस्तों और परिवार से दूर एक शहर में थी.

अब मैं La में वापस आ चुकी हूं. पट्टी तो कल निकल जाएगी, लेकिन मुझे इस दाग के साथ जीना है, ये जानते हुए कि जिंदगी बहुत छोटी है, इसके लिए हमें हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए. 

मैं दर्द में थी और अब भी दर्द में हूं. मैं सबको जवाब नहीं दे सकती लेकिन शुक्रिया आपकी दुआओं का, ये बुरा वक्त भी जल्द गुजर जाएगा और मैं जल्द भारत वापस आऊंगी. 

कश्मीरा ने आगे कृष्णा का जिक्र करते हुए बताया कि वो आना चाहते थे लेकिन मैंने आने नहीं दिया. वो तो शूट छोड़कर आने को राजी था लेकिन मैंने मना किया.

कश्मीरा ने मजाक करते हुए लिखा- वो मेरा ख्याल रखना चाहता था, लेकिन मना करने की वजह ये थी कि मैं नहीं चाहती कि वो आकर कहे आखिर तुमने नाक काट ली अपनी.