कश्मीरा का हुआ एक्सीडेंट, खून से लथपथ फोटो की शेयर, डरे पति कृष्णा अभिषेक

18 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह एक भयंकर हादसे का शिकार हुईं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. 

बाल बाल बचीं कश्मीरा

कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जहां उनकी कार में खून से लथपथ कुछ कपड़े दिखाई दिए. 

इसी के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- आपका शुक्रिया भगवान कि आपने मुझे बचा लिया. बहुत डरावना एक्सीडेंट था. 

कुछ बड़ा होने वाला था, छोटे में निकल गया. बस उम्मीद है कि कोई दाग ना रह जाए. 

हर दिन एक पल में जियो. वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती. आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है.

कश्मीरा के इस पोस्ट ने दोस्तों और फैंस को चिंता में डाल दिया है. वहीं पति कृष्णा अभिषेक भी बेहद डरे हुए लगे. 

हालांकि कृष्णा ने कमेंट कर बताया कि कश्मीरा सेफ हैं. लिखा- भगवान का शुक्र है कि तुम सेफ हो. 

पोस्ट पर हर कोई कश्मीरा के साथ हुए इस हादसे का सुन शॉक में है. कमेंट कर हर कोई उनकी सलामती पूछ रहा है और दुआ मांग रहा है.

बता दें, कश्मीरा हाल ही में लाफ्टर शेफ- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट शो में कृष्णा अभिषेक के साथ कॉमेडी करती दिखी थीं. उन्हें सबने खूब पसंद किया था.