12 साल की शादी में कभी नहीं आई खटपट, कश्मीरा बोलीं- अलग हुए तो टिकेंगे नहीं

3 April

Credit: Instagram

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक टीवी की फेमस जोड़ी है. दोनों की शादी को 12 साल हो चुके हैं. आज भी उनका प्यार बरकरार है.

क्या बोलीं कश्मीरा?

एक तरफ जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सेलेब्स के घर टूट रहे हैं. वहीं कृष्णा-कश्मीरा के रिश्ते में कभी अनबन की खबरें सुनने को नहीं मिली.

तो क्या है उनके अटूट प्यार का राज. इस पर जूम संग बातचीत में कश्मीरा ने रिएक्ट किया है. मामा ससुर गोविंदा की शादी में आई खटपट पर भी उन्होंने राय दी.

अपने रिश्ते पर बोलते हुए कश्मीर ने कहा- हमारे रिलेशनशिप में 2-3 चीजें हैं जिसकी वजह से हमारा बॉन्ड टिका हुआ है. एक तो हम एक दूसरे को सच में प्यार करते हैं.

''इतने साल के बाद आप दोस्त भी बन जाते हो. वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है और मैं उसकी. हमें पता है कुछ वजह से अगर हम अलग भी हुए तो ज्यादा दिन टिकेंगे नहीं.''

''अलग भी हो जाएं तो हमें साथ आना ही पड़ेगा. हम दोनों के नसीब में एक दूसरे की मार खाना भी है और प्यार करना भी.''

गोविंदा-सुनीता आहूजा के तलाक रूमर्स पर भी सवाल किया गया. इसके जवाब में कश्मीरा ने कहा कि सब ठीक होगा. उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है.

वो कहती हैं- वो लविंग कपल हैं. बहुत स्ट्रॉन्ग कपल हैं. ऐसी बातें सब अफवाहें होती हैं. मैं इन बातों में बिल्कुल यकीन नहीं करती हूं.