ICU में गोव‍िंदा, मामा को देखने पहुंचीं बहू कश्मीरा, क्यों नहीं आए कृष्णा?

1 OCT 2024

Credit: Hesha chimah

गोविंदा को लेकर सुबह सुबह शॉकिंग खबर आई कि उन्हें उनकी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर से गोली लग गई. 4 बजकर 45 मिनट पर उनके साथ ये हादसा हुआ. 

गोविंदा से मिलीं कश्मीरा

गोविंदा के पैर में गोली लगी थी जिसे निकाल दिया गया है. उनकी हालत फिलहाल बेहतर है. एक्टर क्रिटिकेयर अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. 

ये पता चलते ही बहू कश्मीरा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं. हालांकि उनके साथ गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक नहीं दिखाई दिए. 

कश्मीरा का वीडियो सामने आया जहां वो हैरान परेशान सी तुरंत अस्पताल की ओर जाती दिखी, उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. 

इंडिया टुडे से कृष्णा ने बातचीत की और बताया कि वो फिलहाल शूट के लिए विदेश में हैं. लेकिन वो जैसे ही वापस आएंगे उनसे मिलेंगे. 

वहीं दूसरे भांजे विनय आनंद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि दुआ करें कि बस वो ठीक रहे. अभी मिलने जा रहा हूं. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं.

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हादसे की इस जानकारी देते हुए बताया कि एक्टर कोलकाता जाने की तैयारी में थे, जब रिवॉल्वर की सफाई के दौरान ये हादसा हुआ.

उनकी पत्नी सुनीता पहले ही कोलकाता में थीं. खबर मिलते ही वो पति से पास पहुंचने के लिए वहां से निकल गईं. 

गोविंदा ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि गोली जांघ में लगी थी जिसे निकाल दिया गया है. बाबा के आशीर्वाद और फैंस के प्यार से सब ठीक है.

अस्पताल के बाहर भी पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा होने लगी है.

फिलहाल अपडेट है कि गोविंदा को 48 घंटे में अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.