टाइटैनिक: जिस रोज का दिवाना था जैक, उस रोल के ल‍िए एक्ट्रेस को किया गया बॉडीशेम

14 जून 2024

हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट को लोग 'टाइटैनिक' के लिए आज भी याद रखते हैं. अब केट ने बताया है कि इस फिल्म के बाद कई साल उन्हें बॉडी-शेम किया गया. 

केट विंसलेट की बॉडी शेमिंग

क्रेडिट- Reuters

सबसे आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों में शुमार 'टाइटैनिक' में, केट विंसलेट ने रोज का लीड फीमेल किरदार निभाया था. इसने उन्हें ग्लोबल स्टार बना दिया.

'टाइटैनिक' में लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म के बाद केट पर दुनिया भर के लोगों को क्रश होने लगा था. 

अब केट ने बताया है कि ये बेहतरीन रोल उनके लिए एक परेशानी लेकर आया था. इसके लिए कई साल मीडिया ने उन्हें बॉडी शेम किया.

वैरायटी के साथ इंटरव्यू में केट ने कहा कि उन्हें मेट गाला 2024 में फीमेल सेलेब्स के लुक देखकर बहुत खुशी हुई. क्योंकि वे जैसा चाहती थीं, वैसी दिख रही थीं.

क्रेडिट- Reuters

उन्होंने कहा, 'हर महिला अपनी शर्तों पर जैसे चाहती है, वैसे अपनी बॉडी प्रेजेंट कर पा रही है. और पूरी सेफ्टी के साथ, क्योंकि उन्हें पता है मीडिया आलोचना नहीं करेगा.' 

क्रेडिट- Reuters

केट ने कहा कि जैसा लेट 90s और शुरुआती 2000s में होता था, आज उससे अलग माहौल है. अपनी आपबीती याद करते हुए वो बोलीं 'ये पागलपन कई साल चला.'

क्रेडिट- Reuters

केट ने बताया कि वो अपना दौर याद करके, मेट गाला 2024 इवेंट में महिलाओं को कॉन्फिडेंस के साथ मीडिया के सामने देखकर खूब मुस्कुरा रही थीं.

क्रेडिट- Reuters

ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस केट विंसलेट अब सितंबर में रिलीज होने जा रही हॉलीवुड फिल्म 'ली' में नजर आएंगी. वो 'अवतार 3' का भी हिस्सा हैं. 

क्रेडिट- Reuters