07 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में करीब 20 सालों से हैं. इस दौरान उन्होंने कई सारे दोस्त भी बनाए जिनके साथ वो आज भी वक्त गुजारती हैं.
हाल ही में कटरीना अपनी करीबी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ पहुंचीं. वो इस दौरान अपनी दोस्त के लिए काफी खुश नजर आ रही थीं.
कटरीना ने शादी के फंक्शन से कई सारे फोटोज शेयर किए जिसमें उनकी दोस्त करिश्मा काफी खुश दिखीं. एक्ट्रेस ने इस मौके पर इमोशनल कैप्शन भी लिखा.
कटरीना ने लिखा, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा तुम्हारे जैसा कोई नहीं है. 16 साल पहले जब हम पहली बार मिले थे, तब तुम्हारी खुशी और पागलपन ने मेरा ध्यान खींचा और तब से लेकर अब तक हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा.'
'तुम हमेशा मेरे साथ मेरे अच्छे और बुरे समय के दौरान खड़ी रही. फिर चाहे कोई बात क्यों ना हो, तुमने मेरा साथ नहीं छोड़ा. तुम एक बहुत साफ इंसान हो और तुम्हारे आत्मा बहुत दयालु, उदार और साहसी है.'
कटरीना ने आगे लिखा, 'मेरी जीवन की साथी, मैं तुम्हारे और मिखेल के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती, जिसके रूप में तुम्हें सबसे बेहतरीन लाइफ पार्टनर मिला है. मैं तुम्हारे आने वाले जीवन के लिए काफी उत्सुक हूं.'
कटरीना की बेस्ट फ्रेंड करिश्मा एक डायरेक्टर हैं जिन्होंने अभी तक कई सारी वेब सीरीज और शोज डायरेक्ट किए हैं. वो एक समय डायरेक्टर कबीर खान की असिस्टेंट भी रह चुकी हैं. उन्होंने डायरेक्टर की कई सारी फिल्मों में उन्हें असिस्ट किया है.
करिश्मा कोहली ने करिश्मा कपूर की वेब सीरीज 'मेंटलहुड' और माधुरी दीक्षित की मिनी वेब सीरीज 'द फेम गेम' को डायरेक्ट किया हुआ है. इसके अलावा वो म्यूजिक टीवी सीरीज 'कोक स्टूडियोज भारत' की भी डायरेक्टर रह चुकी हैं.
करिश्मा पहली बार कटरीना से साल 2009 में फिल्म न्यू यॉर्क के दौरान मिली थी. तब वो कबीर खान को फिल्म में असिस्ट करती थीं. तब से लेकर अबतक, वो कटरीना की बेस्ट फ्रेंड रही हैं.