ससुराल में कटरीना का होली सेलिब्रेशन, पति विक्की को लगाया प्यार का रंग, सास-ससुर संग दिखा बॉन्ड

14 Mar 2025

Credit: Instagram

बी-टाउन सेलेब्स इस समय होली के रंग में रंगे हुए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने ससुराल में पति विक्की कौशल और सास-ससुर संग होली का त्योहार मनाया. 

कटरीना-विक्की की होली

कटरीना ने ससुराल में अपने होली सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है. रंगों से खेलते हुए एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. 

एक फोटो में कटरीना, पति विक्की, देवर सनी कौशल और बहन संग रंगों से खेलती नजर आईं. सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. 

एक वीडियो में कटरीना सास-ससुर संग होली खेलती दिखीं. पूरा कौशल परिवार एक साथ फैंस को हैप्पी होली विश करता हुआ नजर आया. 

सास-ससुर संग कटरीना कैफ का बॉन्ड देखते ही बनता है. ससुरालवालों संग कटरीना की खुशी देख फैंस के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं. 

विक्की कौशल ने भी परिवार संग होली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कटरीना पति विक्की को क्यूटली रंग लगाती नजर आ रही हैं.

कटरीना और विक्की बिल्कुल न्यूली मैरिड कपल की तरह एक रोमांटिक अंदाज में रंगों से खेलते दिखे. दोनों की लविंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिन बना दिया है. 

होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों में विक्की कौशल एक आदर्श बेटे की तरह अपने मम्मी-पापा पर प्यार लुटाते दिखे. कहना पड़ेगा कटरीना-विक्की के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है.