कटरीना के खूबसूरत बालों का क्या है राज? सासू मां इस चीज से रखती हैं खास ख्याल

21 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. विक्की के परिवार के साथ भी कटरीना का बॉन्ड काफी बढ़िया है. उनकी सास उन्हें बहुत प्यार करती हैं.

सास रखती हैं कटरीना का ख्याल

अब कटरीना कैफ ने अपने ब्यूटी और हेयर केयर रूटीन के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि सासू मां वीणा कौशल उनके बालों का खास ख्याल रखती हैं.

द वीक से बातचीत में कटरीना ने बताया कि वो घर पर मेकअप करना पसंद नहीं करतीं. उन्होंने कहा, 'मैं स्किनकेयर के लिए पैशनेट हूं, क्योंकि मेरी स्किन बहुत सेंसीटिव है.'

'मुझे फन रूटीन पसंद हैं, जैसे गुआ शा. मुझे पता है मैं लेट हूं, मैंने इसे अभी इस्तेमाल करना शुरू किया है और ये बहुत कमाल चीज है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी सास मेरे लिए प्याज, आमला, एवोकाडो और दो-तीन चीजें मिलाकर हेयर ऑइल बनाती हैं. होम रेमेडी सही में बहुत कारगर होती हैं.'

कटरीना कैफ को ससुराल में प्यार से 'किट्टो' कहा जाता है. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि विक्की कौशल कितने बढ़िया पति हैं.

एक्ट्रेस ने कहा कि विक्की उनसे बाथरूम के काउंटर  स्पेस को लेकर लड़ाई नहीं करते हैं. कटरीना बोलीं, 'वो बहुत अडजस्टिंग और अंडरस्टैंडिंग हैं.'   

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार समेत करीबी दोस्त शामिल हुए थे.