06 March 2025
Credit: Instagram
कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखाती हैं.
लेकिन आजकल एक्ट्रेस फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं. वो इन दिनों अपने पति विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रही हैं और एक्टर के लिए खुश हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना अपने पति विक्की की तारीफ करती नजर आईं. उन्होंने बताया कि विक्की अपनी पत्नी यानी उन्हें काफी प्यार और सम्मान देते हैं.
जब उनसे पूछा गया कि उनकी जिंदगी में फिटनेस कितनी जरूरी है तो एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं फिट होती हूं तो मैं बॉडी और दिमागी रूप से अच्छा महसूस करती हूं, अपना योगा और कार्डियो करती रहती हूं.'
'लेकिन कोई भी चीज या पल मुझे खुश या बेहतर महसूस नहीं कराता जितना मेरे पति मुझे कभी-कभी फील कराते हैं. वो मुझे बहुत सारा प्यार और सम्मान देते हैं.'
'मुझे लगता है कि ये सीखने का एक जरूरी पहलू है कि आप बिना किसी शर्त के प्यार को स्वीकार करें या उसे समझें.' विक्की और कटरीना की लव स्टोरी भी कई लोगों के लिए एक सरप्राइज की तरह सामने आई थी.
साल 2018 से एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 2021 में हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचाई थी. उनकी डेटिंग की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती आई हैं.
अब शादी के बाद कपल एक-दूसरे के काम को काफी सपोर्ट करते नजर आता है और विक्की कौशल की 'छावा' की सक्सेस इस बात का ठोस सबूत भी है.