शख्स ने बनाया कटरीना का महाकुंभ स्नान VIDEO, भड़कीं रवीना, बोलीं- शर्म करो

2 Mar 2025

Credit: Social Media

प्रयागराज में चलने वाले महाकुंभ का हिस्सा रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ बनी थीं. दोनों ने स्नान किया था और गंगा आरती भी की थी. 

रवीना को आया गुस्सा

कटरीना कैफ भी इस दौरान अपनी सास के साथ यहां पहुंची हुई थीं. पर कटरीना का स्नान करते हुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना जब संगम में डुबकी लगाती हैं तो एक शख्स उनका वीडियो बनाता है और बीच-बीच में भद्दे कॉमेंट्स करता है. 

कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर प्राइवेसी भंग करने का पॉइंट उठाया. वहीं, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपनी नाराजगी इस वीडियो पर जाहिर की. 

रवीना ने कॉमेंट करते हुए लिखा- शर्मनाक है ये सब देखना. ऐसे लोग दूसरों की भक्ति का मजाक उडा़ते हैं और उनपर तंज कसते हैं. मोमेंट को खराब करते हैं. 

बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में कई सेलेब्स ने डुबकी लगाई और मां गंगा का आशीर्वाद लिया.