26 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का महाकुंभ से एक वीडियो सामने आया है, जहां वो भीड़ में घिरी नजर आईं.
दरअसल, कटरीना कुछ दिन पहले प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अपनी सास वीणा कौशल के साथ संगम नदी में आस्था की डुबकी लगाने गई थीं.
यहां से कटरीना का अब एक नया ड्रोन वीडियो सामने आया है जिसे देख यूजर्स का कहना है कि ये बेहद डरावना है.
कटरीना संगम नदी में स्नान कर रही हैं, जबकि उनके आसपास अधनंगे आदमियों की भीड़ जमा है. सभी के बीच उनकी फोटो खींचने की होड़ है.
हालांकि कटरीना ने इस बारे में कोई बात नहीं की है, लेकिन वीडियो सामने आते ही फैंस ने खूब चिंता जाहिर की है. साथ ही सबके मन में गुस्सा भी भर आया है.
यूजर्स का कहना है कि इसलिए इस देश में VIP कल्चर की जरूरत है. जरा सोचो अगर वहां कटरीना के आसपास वो सभी संत नहीं होते तो?
वहीं कई और ने कहा कि क्या सच में हम अपना बेसिक सेंस भी खो चुके हैं, सभी अंडरवियर में हैं और वहां साध्वी के साथ कटरीना हैं. लाज-शर्म सब बेच चुके हैं सब.
बता दें, कटरीना 24 फरवरी को महाकुंभ गई थीं, जहां उन्होंने स्वामी चिदानंद के आश्रम जाकर सत्संग सुना और शाम की आरती भी की.
कटरीना ने फोटोज पोस्ट करके खुद को भाग्यशाली बताया था. वो वहां जाकर बेहद खुश थीं और पूरा दिन महाकुंभ में ही बिताकर आई थीं.