कटरीना कैफ अपनी नई फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. यहां तमाम फैंस ने उनसे सवाल किए.
कटरीना के फैंस ने उनसे फिल्म 'टाइगर 3', सलमान खान, विक्की कौशल और उनके वर्कआउट को लेकर सवाल पूछे. तो वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने एक्ट्रेस से विराट कोहली के बारे में कुछ कहने की मांग की.
इस वक्त देशभर में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की धूम है. सभी क्रिकेट फैन चाहते हैं कि ट्रॉफी इस बार भतीय क्रिकेट टीम जीते. टूर्नामेंट में विराट कोहली ने काफी जबरदस्त परफॉरमेंस दिखाई है.
ऐसे में कई सेलेब्स ने क्रिकेटर की तारीफ की थी. अब यूजर्स ने कटरीना से विराट कोहली के बारे में कुछ कहने को कहा. कटरीना का जवाब फैंस का दिल जीत रहा है.
कटरीना ने विराट का ब्लू जर्सी में फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सुपरस्टार, प्रेरणा और कमाल के पड़ोसी.'
शायद आपको न पता हो लेकिन कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों मुंबई में एक ही बिल्डिंग में रहती हैं. इसी तरह दोनों दोस्त पड़ोसी भी हैं.
कटरीना कैफ का विराट कोहली की तारीफ करना फैंस को खूब भा रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस को 'टाइगर 3' के लिए भी तारीफें मिल रही हैं.
'टाइगर 3' में कटरीना और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर नजर आई है. दिवाली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इसमें इमरान हाशमी विलेन बने हैं.