10 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी का जश्न शुरू हो चुका है. शादी से पहले धूमधाम से अनंत-राधिका की संगीत और हल्दी सेरमेनी सेलिब्रेट की गई.
हमेशा की तरह अंबानी की पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा दिखा.
सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और विक्की कौशल जैसे सितारे अनंत-राधिका की खुशियों में समां बांधते नजर आए.
हालांकि, इन सभी सेलेब्स के बीच लोगों की निगाहें बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कटरीना कैफ को ढूंढ़ रही थीं, लेकिन वो अंबानी की पार्टी से गायब दिखीं.
अब सवाल ये है कि आखिर अगर कटरीना, अंबानी के जश्न में नहीं पहुंचीं, तो वो हैं कहां. इसका जवाब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में दिया है.
इन दिनों कटरीना जर्मनी में Me Time एंजॉय कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में वो चेक शर्ट और ओपन हेयर में नजर आ रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा गुड मॉर्निंग. विक्की ने वाइफ की पोस्ट पर कई सारे हार्ट इमोजी शेयर करते हुए उन पर प्यार लुटाया है.
कटरीन की ग्लोइंग स्किन और प्यारी सी मुस्कान देखकर उनके चाहने वालों का दिल खुश हो गया है. इसके साथ ही उनके अंबानी की पार्टी में ना आने की वजह भी पता चल गई है.