सास संग महाकुंभ पहुंचीं कटरीना, स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलीं, बोलीं- लकी हूं...

24 FEB

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ बेहद स्प्रिचुअल हैं. वो अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची हैं.

महाकुंभ गईं कटरीना कैफ

सोशल मीडिया पर सास-बहू की फोटो सामने आई है. कुछ दिनों पहले विक्की कौशल ने भी संगम में डुबकी लगाई थी.

कटरीना और उनकी सास ने परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से मुलाकात की. उनके आश्रम परमार्थ निकेतन जाकर आशीर्वाद लिया.

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने तिलक लगाकर मालाएं पहनाकर कटरीना और उनकी सास का अपने शिविर में स्वागत किया.

हां कटरीना नो मेकअप लुक में पीच सूट पहने नजर आईं. उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से प्रवचन भी सुना. 

मीडिया से बातचीत करते हुए कटरीना ने कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि यहां आ सकी. बहुत खुश हूं. मैं स्वामी जी से मिली, उनसे बात की और उनका आशीर्वाद लिया.

कटरीना ने कहा- यहां की एनर्जी और खूबसूरती अद्भुत है. महाकुंभ में पूरा दिन बिताऊंगी, चीजों को एक्सपलोर करूंगी.

कटरीना ने संगम तट पर सास संग पूजा अर्चना की. आस्था में डूबीं एक्ट्रेस का पूजा करते हुए वीडियो सामने आया है.

कटरीना से पहले कई सेलेब्स ने महाकुंभ का दौरा किया है. सोमवार को अक्षय कुमार ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.