सास के साथ शिरडी पहुंचीं कटरीना कैफ, हाथ जोड़कर साई बाबा से मांगी दुआ

16 DEC 2024

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने पर्सनल स्पेस को एंजॉय कर रही हैं. 

सास-बहू ने की प्रार्थना

कटरीना हाल ही में शिरडी धाम, साई बाबा के दर्शन को पहुंचीं. वहां उन्होंने भेट चढ़ाई और प्रार्थना की. 

हालांकि कटरीना यहां अकेले नहीं बल्कि अपनी सास वीणा कौशल के साथ पहुंचीं. सास-बहू ने साई बाबा के दर्शन किए.

कटरीना का एक वीडियो सामने आया जहां वो सफेद सूट में सिर पर चुनरी ओढ़े, हाथ जोड़कर साई बाबा के आगे दुआ मांगती नजर आईं. 

कटरीना की ये तस्वीरें खुद शिरडी के 'साई बाबा ऑर्गनाइजेशन' ने शेयर की हैं, जहां एक्ट्रेस के साथ उनकी सास भी खड़ीं भक्ति में लीन दिखीं.

कटरीना का ये पारिवारिक और भक्ति भाव वाला रूप फैंस को भी बेहद लुभा रहा है. उनकी सादगी पर फैंस मर मिटे हैं.

कमेंट कर फैंस ने कटरीना की सभी दुआ पूरी होने की कामना की और कहा- परफेक्ट बहू हैं. सिंपल ब्यूटी बेजोड़ मेल.

हालांकि कटरीना अब अपनी सास के साथ शिरडी से दर्शन कर वापस लौट चुकी हैं, वो कलीना एयरपोर्ट पर माथे पर तिलक लगाए स्पॉट हुईं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कटरीना आखिरी बार मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ नजर आई थीं. वहीं वरुण धवन के साथ एक फिल्म पाइपलाइन में है.