25 सितंबर 2024
क्रेडिट: AP/Reuters
केटी पेरी हॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं. केटी को अपनी सुरीली आवाज के साथ-साथ होश उड़ाने वाले फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है.
केटी पेरी को बेहद बोल्ड अंदाज में VMA के दौरान देखा गया था. 11 सितंबर को हुए इस अवॉर्ड शो में सिंगर 'वेट' लुक में पहुंची थीं, जिसे लोग देखते ही रह गए.
VMA 2024 के रेड कारपेट पर केटी पेरी ने व्हाइट वन साइडेड क्रॉप टॉप और लो वेस्टेड स्कर्ट पहनी थी. 39 की केटी से लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे.
रेड कारपेट पर पोज करते हुए केटी पेरी ने अपने QR Code टैटू को भी फ्लॉन्ट किया. सिंगर की लोअर बैक पर ये टैटू बना था.
केटी पेरी के इस दिलचस्प टैटू को स्कैन करने पर उनकी नई एल्बम '143' को प्री-सेव करने का ऑप्शन मिलेगा. एल्बम के प्रमोशन का ये सिंगर का अनोखा तरीका था.
केटी पेरी ने अपने जबरदस्त आउटफिट के साथ मिनिमल एक्सेसरी पहनी थीं, जिनमें मेटल का बाजू बंध भी शामिल था. उनके बाल भी बिखरे हुए वेट स्टाइल में बनाए गए थे.
VMA 2024 में केटी पेरी को माइकल जैक्सन वीडियो वैनगार्ड अवॉर्ड से नवाजा गया था. उनके साथ इवेंट में पति और एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम भी पहुंचे थे.