KBC: 'गांव में बाथरूम नहीं, मां-बहन खुले में नहाती हैं', बिग बी के सामने रोया कंटेस्टेंट

7 AUG 2024

Credit: Sony TV Instagram

कौन बनेगा करोड़पति का 14वां शुरू होने को है. फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है. अमिताभ का ये शो 12 अगस्त से टेलीकास्ट होगा.

केबीसी का नया प्रोमो

क्विज शो के प्रोमो आने लगे हैं. एक वीडियो में पश्चिम बंगाल के जयंता दुले केबीसी में कंटेस्टेंट बनकर आए हैं.

उनके शो में आने का खास मकसद है. वो समाज में फैली अज्ञानता को जवाब देने आए हैं. मंच पर आते ही वो रोने लगे.

गांव के रहने वाले जयंता ने अपनी परेशानी बिग बी के सामने रखी. बताया कि उनके गांव में बाथरूम नहीं है. सभी तालाब में नहाने जाते हैं.

वो कहते हैं- गांव के किसी भी घर में बाथरूम नहीं है. इसलिए सभी को तालाब में जाना पड़ता है. उसी तालाब में मेरी मां-बहन भी जाती हैं और खुले में नहाती हैं.

ये देखकर मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है. गांव वाले नहीं समझते हैं कि घर में बाथरूम होना बहुत जरूरी है. मुझे मेरे गांव के लोगों की सोच बदलनी है.

जयंता के नेक इरादे सुनकर अमिताभ उनके मुरीद हो जाते हैं. गांव की ऐसी स्थिति, जहां एक भी घर में बाथरूम नहीं है, इस पर बिग बी ने भी अफसोस जताया.

गेम की बात करें तो जयंता 13वें सवाल तक पहुंच गए हैं. प्रोमो में वो 25 लाख के लिए 13वें सवाल का जवाब देते नजर आएंगे.

ये प्रोमो देखने के बाद लोग शो देखने का इंतजार कर रहे हैं. हर साल बिग बी का शो आता है और ऑडियंस का दिल जीत लेता है.