7 July 2024
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन के पॉपुलर क्विज शोज में से एक है. इस शो की खासियत ये है कि इसे बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी पसंद करते हैं.
इंतजार की घाड़ियां खत्म हुईं. अमिताभ बच्चन 12 अगस्त से केबीसी के नए सीजन के साथ हाजिर होने वाले हैं.
शो के प्रोमो लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. इस बीच Sony TV के ऑफिशियल X हैंडल पर कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो शेयर किया गया है.
प्रोमो में यूपी के सुधीर कुमार केबीसी के मंच पर एंट्री लेते दिखे. सुधीर अपना परिचय देते हुए कहते हैं- मेरे पापा मेरे को शिक्षित किए हैं, लेकिन अभी तक मैं सफल नहीं हो सका.
'लोगों ने काफी हंसी-मजाक उड़ाया, लेकिन मुझे अपनी शिक्षा पर भरोसा था कि मैं जिस मंच पर जा रहा हूं. वो मंच इन सबका जवाब देगा.'
हॉट सीट पर बैठने के बाद बच्चन साहब सुधीर से कहते हैं- 14वां प्रश्न 50 लाख रुपये के लिए आपकी स्क्रीन ऊपर ये रहा. अब देखते हैं कि सुधीर KBC से 50 लाख रुपये जीत कर जा पाते हैं या नहीं.
आप कौन बनेगा करोड़पति 16, 12 अगस्त से सोनी टीवी पर रात 9 बजे देख सकते हैं.